रिपोर्टर शुभम सहारे
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय (IPS) द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किये गये है क्षेत्र में
कोई भी विधि विरूध्द गतिविधियो के साथ IPL क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही की जाये । निर्देश के पालन मे
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आयूष गुप्त (IPS) के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा
अजय राणा व थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेत्रत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.04.2005 को
मुखबिर से सूचना प्राप्त कर IPL सट्टे पर कार्यवाही करते हुये तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर ऑनलाईन आईडी सहित 03
मोबाईल फोन, 3000/- रुपये केस एवं हिसाब जप्त कर IPL क्रिकेट सट्टे पर प्रभावी कार्यवाही की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 08.04.2025 को विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी की
ग्लेक्सी होटल के पास छिन्दवाडा मे एक व्यक्ति मोबाईल मे आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा की आईडी चलाकर सट्टा खेल
रहा है जिसके मोबाईल में सट्टा का हिसाब किताब है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस टीम
गठित की गई पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर विशाल उर्फ वीरु पिता प्रमोद पाण्डे उम्र 38 साल निवासी वार्ड न. 27
पटेल कालोनी छिन्दवाडा को आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा खेलते हुए पकड़ा जिसके मोबाईल मे Grrand02 नाम से
क्रिकेट सट्टा की आई. डी. चल रही थी जिस पर विशाल रुपये पैसे का हारजीत का दाव लगा रहा था विशाल से उक्त
क्रिकेट सट्टा की आई.डी. के संबंध मे पूछताछ करने पर 03 प्रतिशत कमीशन पर क्रिकेट सट्टा की आई.डी. शुभम
सदाफल निवासी सिवनी के द्वारा देना बताया हार जीत के रुपये फोन पे के माध्यम से लेन देन करना बताया आरोपी
विशाल पाण्डे से सैमसंग अल्ट्रा 24 मोबाईल एवं नगदी 3000/- रुपये जप्त कर अपराध क्र. 190/2025 धारा 4 (क) सट्टा
एक्ट, 49 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान सिवनी से प्रकरण के आरोपी शुभम सदाफल को अभिरक्षा में लेकर
पूछताछ करने पर शुभम के द्वारा उक्त क्रिकेट सट्टा की आई. डी. राहुल सोनी निवासी कटंगीनाका से मोबाईल पर 05
प्रतिशत कमीशन पर लेना बताया प्रकरण मे राहुल सोनी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर राहुल सोनी के द्वारा
उक्त क्रिकेट सट्टा की आईडी बंटी खरोले निवासी आधुनिक कालोनी सिवनी जिला सिवनी से 10 प्रतिशत कमीशन पर
लेना स्वीकार किया जिससे विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि यह आई.डी. बंटी खरोले ने अनिरुध्द सोनी निवासी
सिवनी से लेकर कमीशन पर मुझे दिया था अनिरुध्द सोनी ने यह आई.डी. दयाराम बघेल निवासी बिजावाडा वाले से
लिया था तथा यह आई.डी. के अलावा राहुल सोनी के मोबाईल मे एक अन्य क्रिकेट मास्टर आई.डी. भी मिली जो
राहुल सोनी द्वारा बताया गया कि यह मास्टर आई.डी. करण सूर्यवंशी निवासी सुभाष चौक सिवनी वाले ने मुझे 10
प्रतिशत कमीशन पर खिलाने के लिये दिया था प्रकरण शुभम सदाफल एवं राहुल सोनी से मोबाईल जप्त कर
कार्यवाही की गई है एवं अन्य आरोपी. बंटी खरोले, दयाराम बघेल, करण सूर्यवशी फरार है जिनकी तलाश पतासाजी
की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी – 01. विशाल उर्फ वीरु पाण्डे पिता प्रमोद पाण्डे उम्र 38 साल निवासी वार्ड न. 27
पटेल कालोनी छिन्दवाडा
02. शुभम सदाफल पिता ब्रजलाल सदाफल उम्र 31 साल निवासी दादा धरमशाला के पीछे मगंली पेठ
सिवनी जिला सिवनी
03. राहुल सोनी पिता स्व. रवि सोनी उम्र 29 साल निवासी कंटगी नाका सिवनी जिला सिवनी
फरार आरोपी 01. बंटी खरोले 02. दयाराम बघेल, 03. करण सूर्यवशी सभी निवासी सिवनी जिला सिवनी