उमरियापान में चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि पर मंगलवार को चल समारोह के बाद देररात मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
मातारानी के पंडालों में सुबह से हवन पूजन और फिर भण्डारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मातारानी के पण्डाल में उपस्थित होकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। देरशाम मातारानी के पंडालों से चल समारोह शुरू हुआ। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विसर्जन घाटों तक पहुँचा।जहा पर विधिवत पूजन अर्चन के बाद मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। चल समारोह में बैंड बाजों और डीजे साउंड की धुन पर युवाओं के अलावा महिलाएं और पुरुषों नाचते रहे। मातारानी के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। चैत्र नवरात्रि पर्व पर उमरियापान के बाजार स्थित हनुमान मंदिर में काली माता की प्रतिमा और कटरा बाजार के वंशकार मोहल्ला में दुर्गा माता की प्रतिमा श्रद्धालुओं ने स्थापित किया। इसके अलावा परसेल के बस स्टैंड में भी काली माता और ढीमरखेड़ा के दुर्गा मंदिर में अम्बे माँ की प्रतिमा स्थापित की गई। श्रद्धालुओं ने 9 दिनों तक भक्तिभाव से मातारानी का पूजन अर्चन किया गया।चल समारोह में उमरियापान थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी