*ब्रेकिंग*
कटनी।विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत बड़गांव में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की विशेष मौजूदगी में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम शुरू। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एस डी एम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा हैं मौजूद।
*तत्काल मिली बही पुस्तिका*
कटनी।रीठी के बड़गांव ग्राम पंचायत में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद के दौरान सोनू लोधी पिता शिवराजी लोधी निवासी बड़गांव ने अपनी भूमि की बही (ऋण पुस्तिका) बनवाने के लिए कई दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने की जानकारी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को दी।इस कलेक्टर श्री यादव ने तत्काल मौके पर ही बही पुस्तिका बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वयं सोनू लोधी को अपने हाथों से बही पुस्तिका की प्रति प्रदान की।
https://www.myupchar.com/medicine/manufacturer/sprowt?ref=vrzwjidy