तहसीलदार सोनम पांडे को सोपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के पुतला दहन का किया प्रयास थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान की सक्रियता से नहीं हो पाया पुतला दहन
जबेरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जबेरा के द्वारा बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का मुख्य कारण मध्य प्रदेश में बहुचर्चित परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत नामंजूर करना एवं केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा जांच कर कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही। धरना प्रदर्शन में जनपद सदस्य रजनी ठाकुर जिला उपाध्यक्ष गोविंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सोनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,सुनील सिंघई,जनपद सदस्य प्रतिनिधि दीपक यादव एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सबने अपने-अपने उद्बोधन दिए उन्होंने बताया कि मोहन यादव की सरकार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है महंगाई बढ़ाई जा रही है इसके विरोध में मोहन यादव का पुतला दहन करने का प्रयास किया परंतु थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिपुड़े व स्टाफ की सक्रियता की के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पुतला दहन कार्यक्रम असफल हुआ। इसके उपरांत तहसीलदार सोनम पांडे को सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने मांग की की सौरभ शर्मा की जमानत रद्द करते हुए केंद्रीय एजेंसी से जांच कर कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए इसके साथ ही जबेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पटी महराज सिंह की माध्यमिक शाला की कक्षा आठवीं में सभी 42 के 42 छात्र-छात्रा में फेल हुए एक भी छात्र पास नहीं हुआ। इसमें सभी शिक्षकों की घोर लापरवाही है।इसके लिए एक टीम गठित कर दोषी शिक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए ठोस कार्यवाही की जावे। ज्ञापन सौंपने में ब धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ब्लॉक भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।