*”दास्तां खुशियों की”*
*छिन्दवाड़ा का गौरव : दिव्यांग खिलाड़ियों की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान*
*छिन्दवाड़ा के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व*
छिन्दवाड़ा/ 02 अप्रैल 2025/ छिन्दवाड़ा जिले के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिले के दो दिव्यांग (मूकबधिर) क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन डेफ क्रिकेट लीग 2025 के लिए हुआ है, जो 25 अप्रैल से 2 मई 2025 तक दुबई (यूएई) में आयोजित की जाएगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे जिले और देश का नाम रोशन होगा।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्ट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में आज इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर उनकी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही खेल प्रतियोगियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए शासन द्वारा स्वीकृत सहायता राशि 1,52,900 रूपये का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया, जिससे इन खिलाड़ियों को अपनी यात्रा और प्रशिक्षण में सहायता मिलेगी।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी – ये दिव्यांग खिलाड़ी प्रदीप डहेरिया पिता श्री गोविन्द प्रसाद डहेरिया, निवासी ग्राम न्यूटन चिखली, तहसील परासिया, जिला छिन्दवाड़ा एवं ललित सिंह पिता श्री त्रिभुवन सिंह, निवासी ग्राम पालाचौरई, तहसील जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा हैं।
नशामुक्त समाज और खेल के प्रति समर्पण – छिन्दवाड़ा का एक नया संकल्प- छिन्दवाड़ा केवल एक जिला नहीं, बल्कि खेल और सामाजिक उत्थान का एक प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है। प्रशासन द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों से जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह साबित करेगी कि यदि संकल्प और मेहनत हो तो कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती। उन्होंने जिले के अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित किया कि वे खेलों में रुचि लें और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। यह सफलता सिर्फ इन दिव्यांग खिलाड़ियों की ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की जीत है। यह साबित करता है कि छिन्दवाड़ा खेल प्रतिभाओं का गढ़ बन रहा है और आने वाले समय में यहां से और भी कई युवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*