MPNEWSCAST मनीष गौतम
कटनी – जिले के अभिभावकों और पालकों को कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की स्टेशनरी, पुस्तकें, यूनिफॉर्म एक ही स्थल पर वाजिब मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शहर के साधुराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुस्तक, स्टेशनरी, गणवेश मेला आयोजित किया जाएगा। मेला का आयोजन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा।
पुस्तक व गणवेश मेला के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी को मेले का नोडल अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये दोनों अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में कार्य करेंगें । इसी प्रकार मेला स्थल साधुराम विद्यालय में कानून व्यवस्था का दायित्व एसडीएम कटनी व तहसीलदार कटनी को सौंपा गया है। इसके अलावा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन आदि का दायित्व पुलिस विभाग और जिला परिवहन अधिकारी तथा यातायात प्रभारी को सौंपा गया है। इसके अलावा मेले के दौरान प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया है।
पुस्तक मेले के दौरान स्वच्छता पेयजल, प्रकाश एवं पार्किंग, शौचालय, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर निगम तथा पार्किंग के लिए बैरीकेडिंग स्टॉपर सहित मेला परिसर की ड्राइंग व डिजाइन तैयार करने का दायित्व लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सौंपा गया है। मेला परिसर में विद्युत एवं प्रकाश की निर्बाध आपूर्ति का दायित्व बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री को सौंपा गया है।