*कटनी में नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी आग से जलकर हुई खाक*
*बैलटघाट के पास एकाएक ड्राइवर सीट के पास से पकड़ी थी आग*
*मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझायी आग,आग लगने का कारण अज्ञात*
कटनी में नीरज टॉकीज के आगे बैलटघाट के पास खड़ी नगर निगम की कचरा गाड़ी में एकाएक आग लग गई। यह संयोग ही था की जब आग लगी उस समय ड्राइवर सीट पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। गाड़ी के अगले हिस्से में आग की लपटे उठती देख सड़कों पर आवागमन थम गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।