कटनी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विधायक बडवारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने रविवार को मूर्तिहा तालाब बड़वारा मे श्रमदान किया गया एवं जल के महत्व के सबंध मे ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की गयी ।
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा श्री के के पांडेय ,मण्डल अध्यक्ष श्री सोनी , सहायक यंत्री श्री आर बी सिंह ,एपीओ डॉ अजीत सिंह, उपयंत्रीश्री बघेल एवं विनय सिंह ,महेंद्र जायसवाल सरपंच ,सचिव बड़वारा एवं बड़ी संख्या मे स्थानीय जन उपस्थित रहे।