MPNEWSCAST मनीष गौतम
जेपीवी डीएवी में घोषित हुए परीक्षा परिणाम
शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम से अभिभावक खिल उठेदीप प्रज्वलन पश्चात बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए । सर्वप्रथम विद्यालय में 100% उपस्थित वाले विद्यार्थियों को शील्ड व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए इनमें कक्षा छठी से आराध्या सिंह, देवांश मौर्य ,प्रिंसी पटेल सानिया उपाध्याय आर्या गुप्ता एवं कक्षा सातवीं से सुधांशु जेदिया को यह सर्टिफिकेट मिले।
फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किए गए जिनमें कक्षा छठी से कनिष्क खेमका, साक्षी शर्मा, मंत्रम पंजवानी, मुगधम पंजवानी, आयुष कुमार सिंह , शताक्षी बिलैया को
कक्षा सातवीं से अभिनव सिंह, आर्य चेतवानी, अपेक्षा आन्या, समर्थ तिवारी, अनुराग मिश्रा तनीषा सिंह अरमान निषाद भावना चौबे को
कक्षा नवी से दीप त्रिसोलिया सोनम पाठक शिवांश परोहा भक्ति तिवारी आयुष अग्रहरि ऐश्वर्या गौतम हरिओम पाठक और आर्या गुप्ता को यह अवार्ड मिले ।
इसी क्रम में टॉप फाइव अचीवर्स अवार्ड प्रदान किए गए जिनमें कक्षा छठी से कनिष्क खेमका, कुमारी साक्षी शर्मा अद्विक खरे आराध्या सिंह अनुष्का शर्मा, आना बजाज, मुगदम पंजवानी, मंत्रम पंजवानी, अनिका सुहाने यश खन्ना राजवर्धन सिंह चौहान मेघा भरवानी हितेश मनोज परसवानी , शताक्षी बिलैया, आयुष कुमार सिंह को
कक्षा सातवीं से अनिका श्री, आना चेनानी विंध्य गुप्ता अक्षरा श्रीवास्तव, पावनी उपाध्याय समर्थ तिवारी अननमय परमार, अपेक्षा आन्या, सोहम चौदहा, दक्ष कलवानी अन्य कुमार जार, श्रेयांश सिंह, रोशनी मिश्रा अंश जालों अद्विता पांडे भावना चौबे मान्य ग्रोवर अनुराग शराफ, आदर्श सिंह जय बरयानी को कक्षा नवी से गौरीश कुमार सों अनन्या शर्मा सोनम पाठक रघु गुप्ता अग्नि पटेल भक्ति तिवारी मुदिता खत्री अभय कुमार राय शिव शर्मा स्वामी पटेल आयुष अग्रहरि देवासी पांडे अन्य जैन तनिष्क वर्मा ऐश्वर्या गौतम हिमाक्षी खन्ना आर्या गुप्ता अच्युतम बत्रा प्रिंसी पटेल हरिओम पाठक हर्षित सोनी को यह अवार्ड प्राप्त हुए
प्राचार्य श्री सिंहा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों ने वर्ष भर जो कठिन परिश्रम किया है यह सफलता उन्हें तभी प्राप्त हुई है उन्होंने पुरस्कृत बच्चों के अभिभावकों को बधाइयां दी ।
मंच संचालन श्रीमती शालिनी सिंह ने किया।