जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल में आज कक्षा तीसरी से पांचवी की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए । इस अवसर पर मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस के सिंहा जी की गरिमामई उपस्थिति रही ।
उन्होंने मां सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय की प्रगति की प्रार्थना की।
तत्पश्चात सर्वप्रथम विद्यालय में 100% उपस्थित वाले विद्यार्थियों को शील्ड व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, इनमें पार्थ सोनी, आर्चा सुहाने, अंश कुशवाहा, श्री सुहाने, कीर्ति मिश्रा और अनन्या निषाद को यह गौरव मिला ।
फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किए गए जिनमें कक्षा तीसरी से अपेक्षा खरे आर्यन यादव आद्या अदिति हितेन भैरवानी स्वर्णा जैन नित्यम पांडे को कक्षा चौथी से ऋषिका सिंह सौरभ कुमार, हनी नारंग, कार्तिक पांडे, आर्चा सुहाने ,प्रीतेश शाह को एवं कक्षा पांचवी से श्री सुहाने प्रखर गुप्ता अमायरा साहू, श्लोक पटेल, अस्वी चंदेल और अबीर खरे को यह अवार्ड मिला ।
इसी क्रम में टॉप फाइव अचीवर्स अवार्ड कक्षा तीसरी से आरुष सिंह अमिराज परोहा आराध्या सिंह आर्यन यादव अपेक्षा खरे आद्या अदिति, हितेन भैरवानी, अनमोल कुमार छवि वाधवानी, देवांजलि, गौरव होतवानी, स्वर्णा जैन नित्यम कुमार पांडे, अद्विक कपूर, समीप्ता सरकार, कक्षा चौथी से साहिल हरियाणी सौरभ कुमार केशवन भार्गव निर्मित सोनी अनाबिया फातिमा, हनी नारंग, अंश साहू ,कार्तिक पांडे आयुष भाटी सुभाषिनी अग्रवाल मनु श्री, एकांत कलरा, हर्ष तिवारी आर्च सुहाने आर्या जैन,
कक्षा पांचवी से आर्या होतवानी, शेफाली असरानी, श्री सुहाने, शौर्य तिवारी, परिन ठाकरे सिद्धिमां, अमायरा साहू कीर्ति मिश्रा संवित त्रिपाठी आरोही सिंह जय श्रीनिकेश, प्रियांशु गौतम अबीर खरे, अंकुश शर्मा और असवी चंदेल को यह अवार्ड प्राप्त हुए।
प्राचार्य श्री सिंहा जी ने अपने उद्बोधन में पुरस्कृत बच्चों की मेहनत लगन की सराहना की एवं उनके अभिभावकों को बधाइयां दीं ।उन्होंने कठिन परिश्रम को सफलता का मूल मंत्र बताया
मंच संचालन श्रीमती जिलपा अब्राहम ने किया।
विगत दिवस कक्षा छठी सातवीं एवं नवीं के शत प्रतिशत परीक्षा परिणामों की अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की एवं पुरस्कृत बच्चों को जोरदार तालियों से अभिवादन किया।