ये हैं संदीप सिंह, विष्णु सिंह और राहुल। समलैंगिक लड़कों को बुलाते हैं। फिर उनकी अश्लील Video बनाकर ब्लैकमेल करके पैसा वसूलते हैं। उन लड़कों को ये इस कदर मजबूर कर देते हैं कि कई बार वो मन में सुसाइड करने का भी ठान लेते हैं। नोएडा पुलिस ने आज तीनों धर दबोचे।