कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
तेज धूल भरी आंधी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी गेहूं और सरसों किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें इंदरगढ़ क्षेत्र में आज शाम 5:00 बजे तेज आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी और तेज बादल होने से गेहूं सरसों आलू किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें इन दिनों इन्दरगढ क्षेत्र में खेतों पर तैयार गेहूं सरसों और आलू की फसल तैयार खड़ी है आज शाम तेज बादल के साथ धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी से किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आई यदि तेज बारिश होती है तो किसानों की फैसले बर्बाद होने की आशंका है वहीं धूल भरी तेज आंधी आने से दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा आदि के दौरान सड़कों पर चल रहे राज हीरो को धूल भरी आंधी से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा जिससे इधर-उधर रुककर आंधी शांत होने के बाद निकलना मुनासिब समझा