पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं कोतवाली कन्नौज प्रभारी कपिल दुबे के नेतृत्व मे थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभि0गण वाद संख्या 6039/23 धारा 147/323/504/506 IPC 1.अदित्य कुमार उर्फ गोपाल पुत्र ओमप्रताप तिवारी निवासी ग्राम मियांगंज थाना व जनपद कन्नौज 2.कृष्ण कांत उर्फ कल्लू पुत्र ओम प्रताप तिवारी निवासी ग्राम मियांगंज थाना व जनपद कन्नौज व 3. अवनीश उर्फ नेपाली कटियार पुत्र गप्पू उर्फ सुभाषचन्द्र नि0 ग्राम बरकागांव थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज मय एक किता गिरफ्तारी का अधिपत्र मा0 न्यायालय स्पे0 जज एस0/एटी कोर्ट कन्नौज द्वारा निर्गत सम्बन्धित मु0नं0 458/22 धारा 323/504/506 IPC व 3(1)(द) SC/ST ACT को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरण:–*
1.अदित्य कुमार उर्फ गोपाल पुत्र ओमप्रताप तिवारी निवासी ग्राम मियांगंज थाना व जनपद कन्नौज उम्र 30 वर्ष
2.कृष्ण कांत उर्फ कल्लू पुत्र ओम प्रताप तिवारी निवासी ग्राम मियांगंज थाना व जनपद कन्नौज उम्र 39 वर्ष
3.अवनीश उर्फ नेपाली कटियार पुत्र गप्पू उर्फ सुभाषचन्द्र नि0 ग्राम बरकागांव थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र 35 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:-*
प्र0नि0 कपिल दुबे थाना कोतवाली कन्नौज
उ0नि0 उ0नि0 विनय कुमार शर्मा थाना कोतवाली कन्नौज
उ0नि0 दीपक कुमार थाना कोतवाली कन्नौज
का0 गजेन्द्र सिंह थाना कोतवाली कन्नौज