MPNEWSCAST मनीष गौतम
जेपीवी डीएवी में परीक्षा परिणाम घोषित हुए
शानदार परीक्षा परिणाम से अभिभावकों में हर्ष की लहर व्याप्त।
जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज कक्षा आठवीं और ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस के सिंहा की गरिमामई उपस्थिति रही।
परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर और टॉप अचीवर स्टूडेंट को भी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कक्षा आठवीं में तन्वी पटेल 97.02% दिव्यांशु राज 95.67% सारांश खत्री ने 92.42 % अनिका अग्निहोत्री 91.75% आशना कुशवाहा ने 90.25% सौम्या गट्टानी 90.5% प्रथम ताम्रकार ने 90.08% अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम स्थान पर रहे।
साथ ही भावेश भसीन, अनन्या अग्रवाल, आर्यन पुरवार, उर्वी जगताप, प्रणय सिंह ठाकुर, दिया सिंघानी अबीर चौबे और गुंजन मुदोतिया ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 11वीं कॉमर्स में अनुभवी परिवार, एंजेल लालवानी, अनुष्का पौराणिक , तिथि अग्रवाल और मान्या तरानी टॉप अचीवर्स में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
11वीं विज्ञान में जिया केवलानी गीतांश कुमार स्पर्श कुमार पाल शिवांश निगम एवं नियति खरे सर्वोत्तम स्थान पर रहे।
11वीं कला में काव्या श्रीवास्तव, आर्या कटारे, अमृतांशु सराफ, पूर्वी तिवारी और अभिषेक मीणा ने सफलता का परचम लहराया ।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार 11वीं विज्ञान से जिया केवलानी और गीतांश कुमार को मिला। 11वीं कॉमर्स से एंजेल लालवानी और अभिषेक सकसरिया को, 11वीं कला से आर्या कटारे और अमृतांशु सराफ को आठवीं कक्षा से अनिका अग्निहोत्री, सारांश खत्री, तन्वी पटेल, श्रेयांशु राज, सौम्या गट्टानी और प्रद्युम्न ताम्रकार को प्राप्त हुआ। शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार कक्षा आठवीं से सारांश खत्री और वेदिका सक्सेना को मिला।
प्राचार्य श्री एस के सिंहा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी एवं कठिन परिश्रम और लगन को इस सफलता का मूल मंत्र बताया।
मंच संचालन रति विश्वास ने किया।