कटनी – रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य आगामी 31 मार्च तक समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) किया जायेगा।
किसानों की सुविधा हेतु 600 से अधिक एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर पर एवं लोकसेवा केन्द्रों पर निजी संस्थाओं के माध्यम से पंजीयन किए जा रहे हैं। गेहूं पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च नियत की गई हैं। जिले के 72 गेहूं उपार्जन केन्द्रों में 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ हो रहा है, जो 5 मई तक चलेगा।
इस वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए तय किया गया है एवं राज्य शासन द्वारा किसानों को 175 रुपए प्रति क्विंटल के मान से बोनस का भुगतान किया जायेगा। इस प्रकार कुल 2600 रुपए में किसानों से गेहूं क्रय किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे गेहूं उपार्जन हेतु शीघ्रता से पंजीयन करा लेवें। बताया गया है कि अभी तक समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए करीब 3 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है।