कटनी।रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती।
कुछ ऐसे ही उद्देश्यों को पूरा करने का बीड़ा कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी ने उठाया है। गौरतलब है कि समिति पिछले अनेक वर्षों से जरूरतमंदों को सूचना मिलने पर रक्तदाताओं के सहयोग से रक्त उपलब्ध कराती चली आ रही है। समिति से जुड़े पदाधिकारी का मानना है कि रक्तदान के प्रति अभी भी समाज में कई भ्रांतियां हैं। आम जनों में रक्तदान के प्रति जागृति लाने समिति लगातार प्रयास कर रही है। इस पुनीत कार्य में मीडिया का अपेक्षित सहयोग समिति को मिल रहा है। इस सप्ताह समिति के प्रयासों से रक्तदाता बृजेश हिरानी,विनोद नागवानी,दीप सिंघई,अतीश खंपरिया ,प्रशांत गुप्ता ने जरूरतमंदों को सूचना मिलने पर रक्तदान दिया।
सोसायटी से जुड़े गौरव नागवानी नगर अध्यक्ष,शंकर साधवानी नगर सचिव,राज सोनी अंकेक्षक का मानना है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं। डोनेट किए गए ब्लड को रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।