*होली पर निर्माणाधीन मकान में सो रहे शिक्षक की कुल्हाड़ी से हत्या, पुत्र ने पड़ोसियों पर लगाए आरोप*
*हम आपको बता दे कि पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिंदुनी ग्राम से एक 50 वर्षीय शिक्षक रामनरेश प्रजापति पिता सलियां प्रजापति की बीती दरमियानी रात्रि, किन्हीं अज्ञात हमलावरों द्वारा सोते वक्त ही कुल्हाड़ी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके संबंध में मृतक रामनरेश प्रजापति के पुत्र भोलानाथ प्रजापति द्वारा बताया गया कि वे शहपुरा प्राथमिक शाला में पदस्थ थे, जो रोज की तरह बुधवार को ड्यूटी कर शाम को घर लौटे थे और निर्माणाधीन मकान में बिल्डिंग मटेरियल की देखरेख के लिए सो रहे थे, परिवार के अन्य सदस्य पुराने घर मे सो रहे थे, और नए घर मे कहीं दरवाजे नही लगे थे जिसका फायदा उठाकर देर रात्रि किसी अज्ञात हमलावर ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई, सुबह परिजनों ने चारपाई पर उनकी रक्तरंजित लाश देखी तो चीख पुकार मच गई और मोहल्ला के लोगों को बताया, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, और FSL तथा डॉग स्काइड की टीम को पन्ना से बुलवाया, वही आज गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग मृतक के शव को शाहनगर में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र भोलेनाथ प्रजापति ने ग्राम के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते शिक्षक की हत्या के आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच शाहनगर पुलिस द्वारा की जा रही है*