कटनी। जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा ने जिले के सभी नागरिकों को हिन्दू संस्कृति के महापर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को आपसी सद्भाव एवं उल्लास के साथ मनाने की अपील की है। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आपसी भाईचारे के इस पर्व पर लोग एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां बिखेरें। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि होली पर्व पर नागरिक पर्यावरण का भी ध्यान रखें तथा हर्बल कलर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है।