आज विक्रम संवत 2081 फाल्गुन शुक्लपक्ष त्रयोदशी बुधवार तदनुसार 12 मार्च 2025 को आर्य समाज प्रतिनिधि उपसभा जेपीवी डी. ए.वी.विद्यालय में नवशस्येष्टियज्ञ हर्षोल्लास पूर्वक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मनाया गया इसमें आर्य समाज कटनी के वैदिक प्रवक्ता श्रीमान् मृत्युंजय मिश्रा जी का सानिध्य विद्यालय को प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने होली पर्व का वैदिक व्याख्यान दिया तथा नवशस्येष्टियज्ञ के प्रादुर्भाव अन्तर्निहित उद्देश्य एवं शिक्षाओं का वैदिक संदर्भ देते हुए विवेचन किया तथा महिलाओं की भागीदारी वैदिक यज्ञों में सुनिश्चित करने तथा यज्ञ घर-घर का गौरव बने इस पर बल देते हुए सभी को प्रोत्साहित किया। शिक्षकों ने आपस में गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के.सिन्हा जी ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।