कलेक्टर एवं सह. मिशन संचालक श्री दिलीप कुमार यादव ने जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा, कटनी एवं बहोरीबंद के अंतर्गत विद्यालय एवं बालक छात्रावास में शौचालय निर्माण कार्यों हेतु 7.44 लाख रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करते हुए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी शर्तों के मुताबिक नियत समय सीमा में कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जारी प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए शौचालय निर्माण कार्य कराए जाने हेतु सर्व संबंधितों को निर्देशित किया है।
यहां बनेंगे शौचालय
कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार शासकीय एपीएस बालक विद्यालय सिलौंडी, ढीमरखेड़ा, बालक छात्रावास रॉबर्ट लाइन माधव नगर, कटनी और शासकीय प्राथमिक विद्यालय नेगवां, बहोरीबंद में 2.48 लाख रूपयों की लागत से प्रत्येक शौचालय निर्माण के कार्य कराए जाएंगे।
निर्माण एजेंसी
कलेक्टर श्री यादव ने संबंधित शाला प्रबंधन समिति को निर्माण एजेंसी अधिकृत किया है। निर्माण एजेंसी को निर्धारित प्राक्कलन ड्राइंग एवं डिजाइन के अनुसार जारी शर्तों का पालन करते हुए शौचालय निर्माण कार्य कराने होंगे। निर्माण कार्यों का निरीक्षण समय-समय पर वरिष्ठ स्तर से किया जाएगा। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्राक्कलन, ड्राइंग एवं डिजाइन कार्य स्थल पर उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए हैं। निर्माण कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुरूप कार्यस्थल पर संपादित नहीं पाए जाने की दशा में निर्माण कार्यों के प्रभारी उपयंत्री और सहायक यंत्री पर दायित्व निर्धारित कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।