सड़क सुरक्षा से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा वर्चुअल मीटिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपदीय सड़क सुरक्षा गोष्ठी में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 12.03.2025 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में कन्नौज शहर क्षेत्र के समस्त पेट्रोल पंप स्वामियों एवं डी एस ओ, एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी नगर एवं यातायात प्रभारी के साथ मीटिंग की गई। जिसमें सभी पेट्रोल पंप के स्वामियों को *नो हेलमेट नो फ्यूल* की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पेट्रोल पंप के स्वामियों को अपने-अपने पेट्रोल पंप पर कम से कम एक माह की रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पेट्रोल पंप मालिकों को अपने-अपने पेट्रोल पंप पर *नो हेलमेट नो फ्यूल* से सम्बंधित फ्लेक्स बैनर लगवाने तथा इसे पूर्ण रूप से लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा एआरटीओ कन्नौज, यातायात प्रभारी कन्नौज एवं थाना प्रभारी कोतवाली कन्नौज को दो पहिया वाहनों पर हेलमेट की विशेष चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।