लगातार हो रहे हादसों के बाद भी नहीं सबक ले रहे शासन प्रशासन त्योहारों को आते ही सफेद मिट्टी खोदने का कार्य तेजी से शुरू हो जाता है होली का त्यौहार नजदीक आते ही सफेद मिट्टी खोदने वालों की भीड़ जुट जाती है जहां कई आदतों के बाद भी शासन प्रशासन कोई भी घटना संज्ञान में नहीं ले रहा है काफी बड़े गड्ढे हो जाते हैं जिसमें मिट्टी खोदने के बाद टीला धंस जाता है और मिट्टी खोदने वालों की जान चली जाती है थोड़ी देर के लिए शासन प्रशासन संतान देने चला जाता है फिर वही सिलसिला जारी हो जाता है आज इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव के 1 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर मिट्टी खोदने का काम करते ग्रामीण उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए सफेद मिट्टी घर में पुताई के लिए खोदने आए हैं जो कच्ची दीवारों पर पुताई करने का काम और चूल्हे में पुताई करने का काम करती है आप कमरे में देख सकते हैं गड्ढे में मिट्टी खुदाई करते ग्रामीण