सिलौंडी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक/ अध्यापक संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले दिनांक 9 मार्च 2025 दिन रविवार को जिला कटनी जागृति पार्क में संघ में विशेष योगदान देने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया गया है । जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र दुबे की तरफ से 6 मातृशक्ति को चिन्हित किया गया जिसमें सिलौंडी निवासी श्री मती स्नेहलता राय ,
श्री मती मृदुला यादव
,श्री मती मनीषा दीक्षित
,श्री मती अमिता नायक
,श्री मती रीना साहू
,श्री मती लक्ष्मी बृजपुरिया को मातृशक्ति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।