MPNEWSCAST
नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। वह जीवनदायिनी है, प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संवारने वाली शक्ति है। भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति, ममता, और त्याग का स्वरूप माना गया है। इन्हीं शब्दों को आधार मानते हुए प्रतिवर्ष 8 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ दुनिया भर में मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं के अधिकारों, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. दुनियाभर में यह दिन महिलाओं की समानता, सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इसी तारतम्य में शनिवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कटनी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ समिति के द्वारा ओम शांति अस्पताल कटनी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सर्वप्रथम गायत्री परिवार के सानिध्य में गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं का विधि विधान से गर्भ संस्कार कराया गया गर्भसंस्कार का मूलतः मतलब भ्रूण के दिमाग को शिक्षित करना है।सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती डाॅ वंदना गुप्ता ने बताया कि गर्भ संस्कार करने का उद्देश्य गर्भस्त शिशु का सही शारीरिक और मानसिक विकास हो एवं शिशु गर्भ में ही सुसंस्कारित बने, उसकी भावनाएं अच्छी हो, इसके साथ-साथ उसके विचार श्रेष्ठ बनें l इसके पश्चात समिति की अध्यक्ष डॉक्टर वंदना गुप्ता के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं एवं उपस्थित सभी महिलाओं के बीच केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया साथ ही उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं,गायत्री परिवार की महिला सदस्यों एवं महिला नर्सिंग स्टाफ को उपहार वितरण किया गया I इस अवसर पर समिति के सदस्य, गायत्री परिवार के सदस्य, एवं तीन दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाएं एवं परिजन उपस्थित रहेI