घटना उस समय हुई जब बच्ची घर में अकेली थी। आरोपी चॉकलेट का लालच देकर घर में घुस आया। उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसे दबोच लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आरोपी भाग गया।
बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।