रिपोर्टर धीरज जैन
सिलौंडी: सिलौंडी ग्राम पंचायत भवन में महिला दिवस पर विशेष ग्राम सभा हुई ।जिसमें सरपंच पंचों संतोष करना,जनपद पंचायत सदस्य माधुरी रवि अवस्थी ,सचिव शालिग्राम तिवारी ने ग्राम की महिलाओं का सम्मान करते हुए । महिला शास्त्रीकरण ,मासिक बचत पर स्व सहायता समूह से जोड़कर आय में वृद्धि पर चर्चा की । सचिव शालिग्राम तिवारी ने महिलाओ को छोटे छोटे निवेश करते हुए बचत करने के उपाय बताएं । सरपंच पंचों संतोष कुमार ने स्व सहायता समूह से जोड़कर आय में वृद्धि करने का जानकारी दी ।
इस दौरान पंच राजेश राय ,पंच श्यामदत्त राय,पंच फूला बाई ,पंच रघुवीर सिंह , सुधीर जैन ,अरुण राय , प्रमोद काछी , लाहोरे गाडरी ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका सहित ग्राम की महिलाओं की मौजदूगी रही है ।