रिपोर्टर धीरज जैन
MPNEWSCAST
सिलौंडी चौकी में अगामी त्यौहार होली रमजान के संबंध में शांति समिति की बैठक सिलौंडी चौकी में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय,नायब तहसीलदार दिनेश आसाठी, चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई। चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा सकें। नायब तहसीलदार दिनेश आसठी ने कहा कि सभी लोग त्योहारों को प्रेम सौहार्द के साथ मनाएं। मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने अवैध पैकरी शराब की तुरंत बंद करने का मुद्दा उठाया । बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए
इस अवसर पर विजय राय ,मोती हल्दकार,सोनू दुबे ,नीरज राय,राजभान दुबे सचिव , गणेश राय , अरविंद तिवारी,मंगल विश्वकर्मा ,अतुल शर्मा आरक्षक ,धर्मवीर सिंह आदि रहे ।