रिपोर्टर हरिशंकर बेन
नवगत थाना प्रभारी श्रीमती राखी पांडे ने रीठी थाने की कमान संभालते ही ,आगामी होली के त्यौहार को लेकर थाना परिसर मैं आज साम 4 बजे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक मैं सबसे ज्यादा गांव गांव बिक रही अवैध शराब को लेकर चर्चा का विषय बना रहा व उसमे अंकुश लगाए जाने की बात कही गई। वही जनपद अध्यक्ष पंडित अर्पित अनुरोध अवस्थी ने आग्रह करते हुए कहा कि रविवार को रीठी में बाजार लगने पर,ग्रामीणों की सहायता हेतु, क्षेत्र के बाहर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाए ।तथा बाजार के दिन बसों का आवागमन बाईपास से करने की बात कही गई । तथा आगामी होली का त्यौहार 14 मार्च दिन शुक्रवार मनाया जायेगा और उसी दिन मुस्लिम भाईयो का नवाज़ अदा करने का दिन है , जिसको लेकर अंजुमन सलामी कमेटी के सदर नदीम अहमद ने लोगों को इक्तिहात बरतने एवं सुरक्षा प्रदान करने की बात रखी गई।
वहीं थाना प्रभारी श्रीमती राखी पांडे ने लोगों से अपील की इस त्यौहार को त्यौहार की तरह मनाया जाए क्योंकि अधिकतर द्वेष रखते हुए लड़ाई झगड़ा का कभी कभी माहौल निर्मित हो जाता है । यदि ऐसी कोई स्थिति शंका निर्मित होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करना हम सबकी जिम्मेदारी होती है ।
आप सहयोग करें पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी ।