कटनी। शहर के चार ब्लैक स्पॉट ऐसे हैं जहां पर घटनाएं होती ही रहती हैं। शहर के अंदर मौजूद ब्लैक स्पॉट में घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने आज रोड सॉफ्ट ऑडिट कार्य को लेकर स्कूल आफ प्लानिंग आर्किटेक्चर भोपाल के ऑडिटर डॉक्टर मयंक दुबे के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण करते हुए सुधार कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की।
जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण जानने के लिए आज नगर निगम सीमा अंतर्गत 4 ब्लैक स्पॉट पन्ना तिराहा, बड़े हनुमान मंदिर से चाका तिराहा, झिंझरी, दुर्गा चौक तक स्थानों में आवश्यक सुधार हेतु स्थल निरीक्षण कर रोड सॉफ्ट ऑडिट कार्य हेतु स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्चर भोपाल के ऑडिटर डॉ. मयंक दुबे से चर्चा की गई एवं शहर में स्थित ब्लैक स्पॉट के साथ मुख्य चौराहे चांडक चौक, माधवनगर चौराहे के डिजाइन में तकनीकी सुधार, प्लानिंग पर सुझावों दिए गए। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, सुनील सिंह AE नगर निगम, डॉ मयंक दुबे SPA Bhopal(transport Experts), योगेश पावर सी ओ ओ अर्बन ट्रांसपोर्ट नगर निगम मौजूद रहे।