सिलौंडी: गनियारी में चल रही श्री राम कथा और श्री राम महायज्ञ में कथावाचक श्री राकेश कुमार त्रिपाठी ने भगवान श्री राम के सीता हरण के बाद जंगल में माता सीता को ढूंढने , श्री राम सुग्रीव मिलन , बली का वध,और हनुमान जी के लंका जाकर लंका दहन की कथा को सुनाया है ।
मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,सरपंच गोकर्ण मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार अमरेश राय ने कथावाचक का सम्मान कर आशीर्वाद लिया है ।
इस दौरान उमेश पांडे संरक्षक यज्ञ समिती,किशन मिश्रा,राकेश पटेल ,जगपाल पटेल ,भोला मिश्रा ,प्रमोद पटेल ,रमेश पांडे पत्रकार सहित समस्त ग्रामवासी की मौजूदगी रही है ।