मध्य प्रदेश पुलिस ने एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए 47 हजार से अधिक नशीली गोलिया और 210 शीशी आनरेक्स कफ सिरप जप्त की है. इसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गयी शहडोल जिले के ब्यौहारी
इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी में नशीली टेबलेट्स और कफ सिरप अवैध रूप से बिक्री करने की लगातार सूचना मिल रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि ब्यौहारी के वार्ड नम्बर 14 में रहने वाले संजू गुप्ता अपने घर मे बड़ी मात्रा में नशीली दवा अवैध रूप से रखा है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दबिश दी.
कमरे के अंदर एक बोरी में छिपाकर कफ सिरप और टेबलेट्स रखी गई थी. साथ ही प्लास्टिक के डिब्बो में अल्प्राजोलम, नैटरोजापाम अलप्रेड की गोलियां भी मिलीं. कुल टेबलेट्स 47 हजार और कफ सिरप 210 शीशी बरामद की गई. बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रुपये है.
आरोपी युवक के खिलाफ धारा 8,21,22,29 NDPC एक्ट 5/13 MP ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया है.