रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। माँ नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण के संकल्प को जारी रखते हुए जय हो समिति ने अपने 244वें सप्ताह में विवेकानंद घाट में सफाई अभियान चलाया। समिति के सदस्यों ने घाटों से प्लास्टिक, कचरा और अन्य अपशिष्ट सामग्री हटाई, जिससे नदी का प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे और स्वच्छ जल उपलब्ध हो। समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है, ताकि वे माँ नर्मदा को प्रदूषित करने से बचें। जय हो समिति आगामी सप्ताहों में भी इस सेवा कार्य को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने की अपील करती है। सफाई करने वालों में समिति के अर्पित मालवीय, रोहित शर्मा, राजेश वर्मा, सुजीत कैथवास ,विशाल बावरिया, सागर पटेल ,संजू प्रजापति, प्रथम बावरिया ,हरिओम यादव, अजय बावरिया, किशन सराठे ,कौशिक बावरिया, अंकित, सागर उपस्थित रहे।