रिपोर्टर:सुरेश सेन*
ग्राम पंचायत भवन हरैया में आयोजित किया गया जिसमें अधिक से अधिक लोगों कबस्वास्थ्य परीक्षण कराए गए इनमें मुख्य समान्य रोग हीमोग्लोबिन नेत्र परीक्षण और एचआईवी आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा टी बी मुक्त भारत छह रोग परीक्षण आदि स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए हरैया एवं आसपास के लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाई मुक्ति प्रदान की गई यह कार्यक्रम कैमोर विज्ञान महाविद्यालय कैमोर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ दिवसी विशेष शिविर के छठवें दिन आयोजित किया गया था स्वास्थ्य शिविर में कैमोर विज्ञान महाविद्यालय कैमोर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल सहायक अध्यापक श्रीमती नीलांचल मिश्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की उपस्थिति के साथ-साथ ग्राम पंचायत से सरपंच मुंडी बाई कोल , सचिव इंद्रपाल पटेल और स्वास्थ्य विभाग से राहत समर्पण सेवा समिति अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू समिति के ,कोषाध्यक्ष डॉ.सत्यराम साहू , विकास निर्देशक चंद्रभान पाल ,वॉलंटियर डायरेक्टर छवि ताम्रकार , अल्फी बनो
सी.एच.ओ रूकमणी साहू, ए.एन. एम कुमारी मीना सोनी, आशा कार्यकर्ता गुड़िया कचेर, पदमानी सिंह, सरस्वती सोनी, सुधा लोधी
आदी ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए मरिजो को लाभ पहुचाया
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट