माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा गुरुवार 27 फरवरी को आयोजित हायर सेकेंडरी कक्षा 10वीं की हिन्दी विषय की बोर्ड परीक्षा जिले के सभी 6 विकासखंडों के 97 परीक्षा केन्द्रों में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान दर्ज कुल 15 हजार 271 छात्रों में से 14 हजार 940 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि 331 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा में नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा नियमानुसार कर्तव्यो का निर्वहन किया और उड़नदस्ता दल पूरे समय स्कूलों की औचक निगरानी करता रहा।
खितौली , करेला, सलैया सिहोरा, एवं विलायत कला परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया जहां परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित पाई गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को संपन्न हिन्दी विषय की परीक्षा में विकासखंड़ रीठी में 1394, विकासखंड़ बहोरीबंद ने 2622, विकासखंड़ ढीमरखेड़ा में 2027, विकासखंड़ बड़वारा में 2755, विकासखंड़ विजयराघवगढ़ में 2070 तथा विकासखंड़ कटनी में 4072 परीक्षार्थी परीक्षा मंे शामिल हुए।