सिलौड़ी: ग्राम पंचायत बरहटा के श्री ग्यारहमुखी हनुमान जी में श्री विष्णु महायज्ञ की 45 वी वर्षगांठ के अवसर पर श्री श्री 108 दामोदर दास जी महाराज जी के सानिध्य में चल रही भागवत कथा में कथावाचक श्री दाऊ जी महाराज बिलहरी वालों ने भगवान श्री कृष्ण रुकमणी विवाह की कथा को सुनाया ।
भगवान की बारात में भक्त बहुत नाचे है । भगवान कृष्ण रुकमणी की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया गया ।
सरपंच खमरिया बागरी अनिल सिंह बागरी, गोविंद सिंह जिला मंत्री भाजपा ,जनपद सदस्य अर्चना अखिलेश राजभर ने कथावाचक का सम्मान कर आशीर्वाद लिया है ।इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रकाश सिंह बागरी, सरपंच पार्वती राजभर ,पूर्व सरपंच शिव राम जभर,राम शरण राजभर ,बाबू नीलेश प्रताप सिंह आनंद पटेल, आशीष दुबे इमलई
की मौजदूगी रही है