सिलौंडी में आज महाशिव रात्रि के अवसर पर भगवान शंकर की घर घर पूजन ,अभिषेक का आयोजन हुआ । प्राचीन शिव मंदिर ,बाला जी मंदिर ,पंचमुखी सेवा न्यास, जल्दा कुंआ में भगवान शिव का पूजन और भंडारा हुआ और सभी मंदिरों में भगवान शिव का अभिषेक पूजन हुआ । सिलौंडी के शिव चौक में पुराने शिव मंदिर का पुन नया शिव मंदिर बना उसमे आज भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा पुरोहित गोपी मिश्रा ने पूरे विधि विधान से कराई भगवान शिव का अभिषेक ,पूजन अर्चन कर प्रसाद का वितरण हुआ । इस अवसर पर बंटू राय नेगई,आरती राय , कंजू राय ,सरला राय,डॉक्टर सुशील राय,हेमंत राय ,शरद राय ,विनोद राय ,अमरीश राय ,सेवा राम साहू , शिप्रा राय ,प्रियम राय ,छवि राय ,अनिकेत राय ,देव राय सहित ग्रामीणों की मौजूदगी रही ।