*निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर*
*राजस्व वसूली को लेकर सख्ती : अपर आयुक्त ने 11 सहायक राजस्व निरीक्षकों और कर संग्रहिताओं को किया नोटिस जारी*
*1 सप्ताह में वसूली ऑंकड़ों का प्रतिशत नहीं बढ़ाने वाले सहायक राजस्व निरीक्षकों और कर संग्रहिताओं का वेतन आहरण पर लगेगा रोक*
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती अंजू सिंह ने वार्डवार वसूली अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती सिंह ने पाया कि संभाग क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक 26 केएस. कौन्डया, संभाग क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 36 के राजेन्द्र सोनी, संभाग क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 58 के रामेश्वर दुबे, संभाग क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 79 के राम नारायण चौधरी, संभाग क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 53 के राज कुमार चौधरी, संभाग क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 38 के राम प्रकाश सोनी, संभाग क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 39 के विजय विश्वकर्मा, संभाग क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 40 के संदीप साहू, संभाग क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 49 के शत्रुन्यजय, संभाग क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 50 के नितिन साहू एवं संभाग क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 59 के कृष्ण प्रताप सिंह को 20 प्रतिशत से कम वसूली पर नोटिस जारी कर 7 दिवस के अंदर वसूली ऑंकड़ों का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये गए है। सुधार न लाने की स्थिति में सभी संबंधित राजस्व निरीक्षकों और कर संग्रहिताओं का वेतन आहरण पर रोक लगाई जायेगी।