रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त वितरण को “किसान सम्मान समारोह” के रूप मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भागलपुर, बिहार से सीधा प्रसारण द्वारा प्रसारित किया गया। इस अवसर पर देश के अन्नदाताओं को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। पवारखेड़ा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष अजीत मंडलोई, म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला महामंत्री प्रसन्ना हरणे,जिला मंत्री प्रशांत दीक्षित, एसडीएम नर्मदापुरम नीता कोरी, तहसीलदार नर्मदापुरम देवशंकर धुर्वे, नायब तहसीलदार दीप्ती चौधरी, प्राचार्य यू.के शुक्ला, उपसंचालक कृषि जेआर.हेडाऊ, जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव, सहायक संचालक मत्सय वीरेंद्र चौहान, कृषि विभाग के सहायक संचालक कृषि, उप-परियोजना संचालक आत्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी केसला व नर्मदापुरम विकासखंड के कृषकबंधु, महिला कृषक व मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ चमन पूरी गोस्वामी उपस्थित हुए। जिला कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष अजीत मंडलोई ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कृषकों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद बेड़ा ने विभिन रबी फसलों की उन्नत खेती से संबंधित जानकारी एवं गेहूँ व चना की उन्नत किस्मों के बारे में अवगत कराया। वैज्ञानिक डॉ. दीपक खांडे ने फसल उत्पादन की उन्नत तकनीक एवं कीट व्याधियों का उचित प्रबंधन एवं प्राकतिक खेती व जैविक खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उप-परियोजना संचालक आत्मा गोविंद मीणा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।