रिपोर्टर धीरज जैन
सिलौंडी मंडल में सभी बूथों में सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात के प्रसारण को सुना । मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ,सरपंच कैलाश चंद्र जैन सरपंच सीमा भरत शुक्ला के नेतृत्व में सभी बूथों में पार्टी के वरिष्ठ जनों के साथ लाडली बहनों , युवाओं ने बड़ी संख्या में मन की बात के प्रसारण को सुना है ।