*शहर के नागरिकों से पूछे जाएंगे आसान सवाल-सही जबाव से हासिल होगा शहर को गौरव*
*सिटीजन फीडबैक क्यू.आर. कोड को स्कैन कर* *https://sbmurban.org/feedback पर जाकर शहर हित में दे सकते हैं आप – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*निगमायुक्त प्रीति यादव ने नागरिकों से सकारात्मक फीडबैक देने की विनम्र अपील की*
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए सिटीजन फीडबैक शहर में प्रारंभ हो चुका है। इस महतवपूर्ण घटक को ध्यान में रखते हुए, आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव शहर हित में जबलपुर वासियों से सिटीजन फीडबैक देने के लिए आग्रह किया साथ ही निगमायुक्त ने अपने सन्देश में कहा की हमारा शहर हमारी जिम्मेदारी है, जिसको हम सब को मिलकर निभाना होगा चूँकि स्वच्छ सर्वेक्षण नजदीक आ चुका है, ऐसे में हम सभी को विशेष ध्यान रखना होगा जैसे कि अपने घर के आस पास सफाई बनायें रखे, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करते हुए बाज़ार जाते समय कपडे़ से बने थैले का ही उपयोग करें और साथ में सिटीजन फीडबैक देने के लिए आप नीचे दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन करे या https://sbmurban.org/feedback पर जाकर शहर हित में आप अपना फीडबैक जरुर दें।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नागरिकों से आसान सवालों का जवाब पूछा जायेगा, जिसका जबाव साकारात्मक देने पर शहर का मान बढ़ेगा। आप सभी गणमान्यजन फीडबैक देकर राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का मान बढ़ा सकते हैं। सकारात्मक सुझाव देने के लिए नागरिकों के पास स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की टीम पहुंचेगी जिनके द्वारा निर्धारित प्रपत्र में नागरिकों से सवाल किए जाएंगे एवं उनके जवाब दस्तावेज एवं डिजिटल माध्यम से पंजीकृत किए जाएंगे। फीडबैक के लिए फोन कॉल भी आएगा जिसपर आपको सकारात्मक जबाव देना है।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जबलपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। शहर की सड़कों, मुख्य बाजारों, रहवासी क्षेत्रों के अलावा सभी निर्धारित स्थानों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है, इसके अतिरिक्त नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने अधिकारियों द्वारा उनके साथ निरन्तर संवाद भी किया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता के कार्यों का पर्यवेक्षण करने अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत वार्ड सुपरवाईजर, नागरिकों के घर घर जाकर सर्वे करेगें तथा फीडबैक प्राप्त करेगें। निगमायुक्त ने शहर के सभी सम्माननीय नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सकारात्मक फीडबैक देकर अपने जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाने की अपील की है।