कटनी – ग्रीष्मकाल की शुरुआती आहट मिलते ही जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता हेतु जल जीवन मिशन योजनाओं के अंतर्गत समीक्षा जारी हैं। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में गुरुवार को जनपद पंचायत के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों और गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव तथा जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में ढिलाई, लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले लोक सेवकों के विरुद्ध जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देशित किया कि अधूरी नल जल योजनाओं, परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करें। ग्राम पंचायत भी हैंड ओवर करने के पहले अधूरे कार्यों को पूर्ण करा लें। श्री कोरी ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ठेकेदार और ग्राम पंचायतें ग्रीष्म ऋतु में इलेक्शन मोड में सजग, सतर्क और चौकस रहकर पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्य संपादित करते रहे। पानी का दुरुपयोग न हो इस हेतु भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जनपद पंचायत के सीईओ ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल और हर घर जल पहुंचना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।