फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरण में एफआईआर दर्ज
अनुविभागीय दंडाधिकारी रांझी श्री आरएस मरावी द्वारा आज रांझी थाना में फर्जी और गलत दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से जारी जाति प्रमाण पत्र और महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेजों को गायब करने के संबंध में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें रांझी निवासी मुकेश बर्मन, दिलीप कुमार, सूरज सिंह, अंकित अग्रवाल एवं अर्चना दाहिया के नाम है। मुकेश बर्मन, दिलीप कुमार और सूरज सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर शासकीय सेवा प्राप्त किया है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र से मुकेश बर्मन पावर जनरेशन कंपनी रामपुर में सहायक अभियंता है, वहीं दिलीप कुमार और सूरज सिंह भोपाल में सीआरपीएफ में पदस्थ हैं। जाति प्रमाण पत्र बनाने में लोक सेवा के ठेकेदार अंकित अग्रवाल और ऑपरेटर अर्चना दाहिया पर संलिप्तता के कारण उन पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।