शासन चाहे जितने भी योजनाओं के तहत लाखो रुपए खर्च करके, ग्राम विकास के कार्य करवाए । परंतु सरपंच सचिव की मनमानी से रस्म अदायगी का विकास ही लोगो नजर आता है ।
ऐसा ही कुछ मामला कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलाज का प्रकाश में आया । जहा रंगमच निर्माण कार्य कुशवाहा मुहल्ला मैं विधायक निधि से 2लाख 70 हजार रुपए की लागत से 20जून 2023 को स्वीकृत किया गया था।
जिसमे बिल अनुसार एक हाईवा,दो ट्राली रेता,एक हाईवा दो ट्राली गिट्टी, 60 बोरी सीमेंट 7 क्विंटल लोहा कुल राशि 2लाख 69 हजार 325 रुपए के तीन बिल राधा टेडर्स के नाम और एक बिल गुप्ता एग्रो साल्ट के नाम बिना सचिव के हस्ताक्षर व शील के बिना जारी किया गया । जिसमे एक बिल मैं ना सरपंच के और ना ही सचिव की शील व हस्ताक्षर के बिना ही राशि निकाली गई ।
सोचने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में निरीक्षण कर्ता उप यंत्री भी शामिल हैं । यदि नही तो एक रंग मंच में एक हाईवा और दो ट्राली गिट्टी और एक हाईवा दो बार रेता कैसे लग सकती है ।वही बिल भी बिना सरपंच सचिव के हस्ताक्षर के बिना कैसे निकाला जा सकता है । जबकि नियमाअनुसार कोई भी बिल बिना सरपंच सचिव के हस्ताक्षर व ओटीपी के बिना नहीं निकाला जा सकता ।
ग्राम पंचायत इमलाज में ऐसे कई फर्जी बिल है जिसमें सिर्फ सरपंच के ही हस्ताक्षर और शील लगी हुई है सचिव का कोई भी अता-पता नहीं है।
इतनी भ्रष्टाचारी है।और उच्च अधिकारी मौन धारण किए हुए बैठे हैं । वही इस संबंध मैं जनपद पंचायत रीठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदूलाल पनिका का कहना है कि, बिना सील साइन के बिल पास करवाना गलत है ।
कोई भी बिल पास करवाने में सरपंच सचिव की दस्तक व शील होने चाहिए । इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हरिशंकर बेन