रिपोर्टर बबलू जयसवाल
मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 85 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री राजकुमार हलदर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता पाटकर ने भी जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।