कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर जिले की कालापीपल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कमलापुर में रोजगार सहायक राजेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ पी.एम.आवास के भौतिक सत्यापन करते समय गाली गलौच कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर कार्य नहीं करने देने एवं जान से मारने की धमकी दी,इसके संबंध में जनपद कार्यालय पर सचिव संगठन व रोजगार सहायक संघ ने सामूहिक ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंदन सिंह राठौर व थाना प्रभारी कालापीपल को ज्ञापन सौंपा गया और बताया कि ग्राम रोजगार सहायक राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पिता पदमसिंह ग्राम पंचायत कमालपुर दिनांक 15/02/2025 को सचिव रामबाबू पचावरिया, नोडल अधि कारी बद्रीप्रसाद अहिरवार एवं ग्राम कोटवार पी.एम.आवारा का भौतिक सत्यापन करने के लिए ग्राम कमालपुर गये थे,सभी लोग ओमप्रकाश अहिरवार के घर पी.एम.आवास का भौतिक सत्यापन कर रहे,तभी ओमप्रकाश पिता बद्रीलाल अहिरवार बोला कि मुझे पी.एम.आवास दिलाओं तो सचिव रामबाबू पचावरिया ने बोला कि आपका मकान पहले से ही पक्का बना हुआ है इस बात को लेकर ओमप्रकाश अहिरवार व उसके लडके रविन्द्र ने सभी लोगों के साथ गाली गुप्ता करते हुए बोला कि अगर तुमने हमें आवास नही दिलाया तो हम तुम्हे झूठे केस में फसवा देगें,जिन्हे काफी समझाया गया परन्तु वह नहीं माने ओर दोनों बाप बेटे ने लकडी पत्थर लेकर सभी को मारने दौड़े ओर जान से मारने की धमकी दी तथा इन्होने ने शासकीय कार्य को बाधित कर इनको आवास का भौतिक सत्यापन नही करने दिया गया।इस प्रकार इन लोगों ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है इन लोगों से सभी की जान माल का खतरा है।उक्त दोनों आरोपीगणों के विरूद्ध एफ.आई.आर करवाई वैधानिक कार्यवाही करवाये जाने की कृपा करे।ताकि ग्राम में शासकीय कार्यों को बिना किसी दबाव एवं बाधा के सम्पन्न किया जा सके। उक्त आरोपीयों के विरूद्ध 3 दिवस के अंदर कार्यवाही नही हुई,तो समस्त रोजगार सहायत कलम बन्द हडताल करने के लिए मजबूर होना पडेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी,इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच पुरुषोत्तम उपाध्याय,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पंवार,सचिव संघ जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पंवार,रोजगार सहायक संगठन अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा एवं सचिव व रोजगार सहायक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।