सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुर में चल रही क्रिकेट ट्राफी में आज फाइनल मुकाबला आतरसुमा और गोपालपुर के बीच खेला गया । जिसमें गोपालपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 138 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए अतरसुमा की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी । गोपालपुर ने 29 रन से मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम कर लिया । समापन समारोह में सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,सरपंच अर्चना प्रवीण तिवारी , लालपुर सरपंच मीना मोहन बागरी ,अरविंद तिवारी ने विजेता टीम को 21000 रुपया नकद और शील्ड , उपविजेता को 11000 रुपया और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया है । मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने खिलाड़ियों का लगातार उत्साह वर्धन कर रहे है । इस दौरान रोहित पटेल ,बाबा पटेल सहित हजारों दर्शक की मौजूदगी रही हैं।