कटनी। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रचार्या डॉ सरिता पांडे केमार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर प्रीति नेगीके सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में भारत में भूमि के प्रकार रंग जलवायु चट्टान कण रचना और उपजाऊपन जैसे तथ्यों को ध्यान में रखकर मिट्टी को आठ समूह में विभाजित किया जाता है। मिट्टी के प्रकारों के अंतर्गत जलोढ़ मिट्टी दोमट मिट्टी काली मिट्टी लाल मिट्टी पीली मिट्टी लेट राइट मिट्टी पर्वतीय मिट्टी शुष्क एवं मरुस्थलीय मिट्टी लवणीय या क्षारीय मिट्टी जंगली मिट्टी व पर्वतीय मिट्टी की जानकारी तथा इन मिट्टियों मैं उत्पादित होने वाली फसलों तथा शसय विज्ञान के अंतर्गत खरीफ रबी एवं जायद की फसलों के अंतर्गत अनाज दलहन तिलहन रेशे चारा शर्करा आदि फसलों की जानकारी का विस्तृत तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।