सुनवानी थाना क्षेत्र में गांव गांव परोसी जा रही शराब शराब कारोबारियों के द्वारा गांव में जगह जगह शराब परौसी जा रही है मगर शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने में असमर्थ हैं आबकारी विभाग सुनवानी थाना क्षेत्र उडला,रैगवा ,गढीकरहिया झिराटा ,खलौन,सिमरा, सिरसी पटना सहित सुनवानी कला में जगह जगह शराब धड़ल्ले से बैची जा रही है आबकारी विभाग को कई बार अवगत कराने के बाबजूद कार्यवाही नहीं होती तो आखिर कौन कार्यवाही करेगा अगर कोई विरोध करते नजर आता है तो उसे अलग अलग तरीके से दवाया जाता है जगह जगह शराब बिकनै से ज्यादा तर युवा पीढ़ी नशे का आदि नजर आता है आये दिन शराब पीकर लोग गाली गलौच करते नजर आते हैं पन्ना पुलिस सुनवानी थाना क्षेत्र की अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध कब लगेगा ऐसा कौन गांव नहीं जहां शराब बिक्री ना होती हो
रिपोर्टर संतोष चौबे