सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी युवक अमित दीवान पिता देवनारायण (33) ने पिछले रविवार 2 फरवरी को बाबई रोड स्थित यशराज होटल के कमरे में आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से मृतक का तीन पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था जिसमें ऑनलाइन गेमिंग ,क्रिकेट सट्टा के कर्ज के रुपए देने के बाद भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह जीना चाहता था, परंतु इतना अधिक प्रताड़ित हुआ कि उसने मौत को गले लगाया। देहात पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। जो शहर के चर्चित और रसूखदार चेहरे हैं, कुछ तो सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं के साथ दिखते हैं। मामले में FIR दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनमें भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के बेटे विक्की शिवहरे ,आकाश मोबाइल सहित भैय्यू सराठे, ऋषि सराठे, राकेश रघुवंशी, सौरभ शर्मा, विवेक ठाकुर नितिन मालवीय शामिल हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे ने दोनों बेटों के लिए अग्रिम जमानत लगाई थी जो की निरस्त हो गई है। वही एसडीओपी पराग सैनी द्वारा बताया गया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम विभिन्न शहरों में लोकेशन के आधार पर सर्च कर रही हैं। फरार आरोपियो पर 10000/_10000/ हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है और संपत्ति कुर्की की तैयारी चल रही है।जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वही विप्र समाज अब तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज प्रदेश स्तर पर आक्रोश व्यक्त करने की तैयारी कर रहा है। सर्व विप्र महासभा प्रदेशध्यक्ष मुकेश दुबे ने बताया कि घटना को लेकर समाज में काफी आक्रोश है और अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ब्राह्मण समाज में नाराजगी भी है।