रिपोर्टर धीरज जैन
सिलौंडी: पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी जिला कटनी द्वारा मादक पदार्थों के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान संतोष डेहरिया व एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद श्रीमान प्रभात शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लगे आरोपी नीलमणि दाहिया के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांज किमती 22000/- जप्त किया गया है। एवं एक मोटर सायकिल किमती 50000/-
*घटना का सक्षिप्त विवरण* दिनांक 10.2.25 को जुर्म जरायम अपराध पतासाजी के दौरान ग्राम गोपालपुर तिराहा के पास खडे एक व्यक्ति गोटरसायकिल MP54M8883 से आता दिखा जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगा जो पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के भागने का संदेह होने से उसे घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पूछा गया जो पर अपना नाम नीलमणि दाहिया पिता रामविशाल दाहिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम ढीमरखेडा का रहने वाला बताया किंतु भागने के संबंध में संतोषजनक उत्तर नही दे सका लिहाजा उसे अभिरक्षा में लेकर मोटर सायकिल में टंगे थैले को उतरवाकर तलाशी ली गई जो थैले से कुल 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना थाना ढीमरखेडा में अपराध क 75/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
*पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका* उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. शाहिद, उनि विष्णुशंकर जायसवाल, प्र.आर. अतुल शर्मा,प्र. आर. मंगल विश्वकर्मा , आर. अमित शुक्ला, आर. धर्मवीर का विशेष योगदान रहा ।